Make windows Fast 50 % Guaranteed working Tips-2020

तो रीडर्स आज हम कछुए जैसे चलने वाले कंप्यूटर को आज हम फास्ट कैसे करें।। यह जानेंगे जी हां हम फास्ट बना सकते हैं।। आज इस आर्टिकल में पड़ेंगे स्लो कंप्यूटर को फास्ट कैसे बना सकते हो।। इसके लिए मेरे दिए हुए टिप्स को फॉलो करें इस ब्लॉग में आपको छे अमेजिंग टिप्स एंड ट्रिक्स दिए गए हैं।। इसे फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर को फास्ट कर सकते हैं ।। जो पहले आपका कछुए जैसे चलने वाला कंप्यूटर बाद में इन टिप्स को फॉलो करने के बाद शायद घोड़े की तरह दौड़ेगा (यह बस एक मिसाल के लिए कहा गया है 😆)

कछुआ

1-: गूगल क्रोम ब्राउजर का नाम आपने सुना होगा बहुतही सिक्योर है और सेफ है।। लेकिन पुराने कंप्यूटर की ऐसी की तैसी कर देता है।। इतना ज्यादा सीपीयू और राम यूसेज है उसका के अगर आप पुराने कंप्यूटर में यूज करते हो तो आधे से ज्यादा रिसोर्सेस वही लेता है।। अब उसमें उसकी बुराई नहीं है।। कंप्यूटर बहुत पुराना है उस जेनरेशन के लिए नहीं है।। गूगल क्रोम में एक सर्विस है जिससे कि आप डाटा को बैकग्राउंड में रन कर सकते हो जैसे कि आप एक्सेप्ट करते हो कि यह बैकग्राउंड में रन करेगी आपको नोटिफिकेशन देगी इसके लिए आपको एक पुराने पीसी का एक प्रोसेस गूगल क्रोम का चलाता रहेगा।। जो कि बहुत ज्यादा नेट इस्तेमाल करता है सीपीयू राम बहुत लेता है अगर ऐसे 3-4 प्रोसेस खुले हुए हैं अगर वह वीक है तो सारा रिसोर्सेस वही लेगा अगर आपको किसी भी तरह का एप्लीकेशन स्मूथ चलाना है तो टास्क मैनेजर में गूगल क्रोम के टास्क को एंड कर दो उससे आपके कंप्यूटर के रिसोर्सेस कम होंगे इसका परमानेंट इलाज गूगल क्रोम को डिलीट कर दो कि मुझे ऐसा कहना नहीं चाहिए लेकिन मैं आपको यही रे कमेंट करूंगा कि आप इसको डिलीट ही कर दो कोई और अच्छा ब्राउज़र यूज कर लो

अनइनस्टॉल क्रोम

2-: अगर आपका कंप्यूटर गंदा है सीपीयू में के अंदर जो विंग्स होते हैं जिससे एयर निकलती है तो उसमें क्या है कि धूल जमा रहता है।। प्रोसेसर के पास फैन लगा होता है उसमें जो धूल की है उसकी वजह से प्रोसेसर हीट बाहर नहीं निकल पाती ।।

इसका इलाज यह होता है कि आप इसे निकाल कर अच्छी तरह से उससे साफ करें ध्यान रहे कि उसके वायरस किसी भी तरह अगर आपको सीधा साफ करना नहीं आता तो आप को डर है कि आप कहीं वैयर ना तो दे तो आप किसी दुकान में ले जा सकते हैं वहां से जाकर साफ करवा सकते हैं जो कंप्यूटर स्पेशलिस्ट हो उसके पास करा लीजिए

3-: अगर आपका 2009 या 2008 का कोई पी सी है और आप उसमें सॉफ्टवेयर यूज कर रहे हैं वह लेटेस्ट 2020 का तो मुझे एक बात बताओ रीडर्स क्या वह स्मूत चलेगा।। आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर पुराने जेनरेशन का है नए जेनरेशन के एप्स चला रहे वह कभी नहीं चलेगा फास्ट इसके लिए आपको वही पुरानी जनरेशन के ऐप्स इस्तेमाल करने पड़ेंगे जो आपके कंप्यूटर में आपके पीसी में स्मूथ रन हो सकते हैं ।।

4-:अगर आपका कंप्यूटर काफी पुराना है उसमें आप एंटीवायरस यूज करोगे उससे आपका कंप्यूटर स्लो होगा वह भी एक प्रोसेस ही है आप मानो या ना मानो जो भी हो लेकिन वह भी एक प्रोसेस होता है जो बैकग्राउंड में चलता रहता है और काफी रेसोर्सेस लेता है जब बात हो 2GB रैम की 2GB रैम है वहां पर आप एंटीवायरस रन कर रहे हो काफि रिसोर्सेस एंटीवायरस ले लेता है।। अगर आपके कंप्यूटर में का कोई इंपॉर्टेंट यूज़ नहीं है सेफ्टी एंड सिक्योरिटी आपका मकसद नहीं है गेम के लिए यूज करना चाहते हो और वह इतना स्ट्रांग नहीं है तो मैं आपको यहीं रिकमेंड करूंगा उसे डिलीट कर दें उसे रखे ही नहीं

5-: आप अपने कंट्रोल पैनल से ऑल कंट्रोल पैनल आइटम सेक् पावर ऑप्शंस में जाकर मैक्सिमम परफॉर्मेंस कर सकते हैं ।। आपका कैंप्यूटर थोड़ी ज्यादा पावर लेगा लेकिन मैक्स परफॉर्मेंस देगा इससे ज्यादा चाहते हो तो आप ओवरक्लॉक कर सकते हो अपने प्रोसेसर को अगर आपका हार्डवेयर सपोर्ट करता है तो।।

6-: अगर आपके नॉर्मल यूज़ है तो विंडोस को टाटा करें आप लिनक्स यूज करें ।। पुराने से पुराने हार्डवेयर में भी बीटू नाम का ऑपरेटिंग सिस्टम है वह बहुत ही फास्ट चलता है वह फ्री है 2008 के कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छा होगा‌ ।। आपके नॉर्मल यूज़ के लिए काम बन जाएगा।।

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम

यह ब्लॉक पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन को दबाना ना भूले