भारत में पब्जी हो गया है बैन जी हां यह बहुत सही है कि पब्जी भारत में बैन हो चुका है।। यह इसीलिए बैंन हुआ है क्योंकि यह भी एक चीन का एप्लीकेशन है ।। आप सोच सकते हैं कि चीन का कैसे हो सकता है हां यह साउथ कोरिया का तो है ही है लेकिन साथ में चीन का इसमें कुछ हिस्सा होता है आपके गेम के इंटरफेस में आपको टेंशन गेम कंपनी का नाम तो जरूर दिखाई देता होगा तो यह टेंशन कंपनी यहां कि नहीं साउथ कोरिया की कंपनी नहीं है यह चीन की कंपनी है।। इसीलिए शायद भारत सरकार ने इसे बंद करने का आदेश दिया है।। आईटी मिनिस्टर द्वारा यह भारत में बैन हो गया है।। अगर कोई इसे इंस्टॉल करना चाहे अगर कोई इसे यूज करना चाहे तो वह आउट ऑफ अपना वतन छोड़कर साउथ कोरिया जाए फिर वहां आप बहुत अच्छी तरीके से पब जी मोबाइल इंजॉय कर सकते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना यह सिर्फ टाइमपास के लिए लिखा गया है।। आपको साउथ कोरिया जाना नहीं है लेकिन आपको यह गेम खेल रहे हैं तो शायद थोड़े दिन के बाद थोड़ी समय बाद यह प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा जैसे टिक टॉक हट गया था वैसे ही यह भी हट सकता है तो रीडर्स आप अगर आपके फोन में ऐसा कोई s.m.s. आता है पब्जी प्रो के नाम से जैसे टिक के जाने के बाद उसे टिक टॉक प्रणाम से s.m.s. मोबाइल में आ रहा था आप उस वेबसाइट में जाने के बाद टिक टॉक बड़ी आसानी से चला सकते थे वह भी उस जैसा सेम उस जैसा अगर कोई पब्जी बैन होने के बाद कोई एसएमएस आए तो आप बिल्कुल भी उस वेबसाइट पर क्लिक ना कीजिए इससे आपका ही नुकसान होगा शायद इसीलिए मैं आपको पहले ही चेतावनी दे रहा हूं।। बैन होने के बाद अगर आप किसी भी वेबसाइट से अगर आप डाउनलोड करते हैं तो वह आपके लिए सेफ नहीं होगा।।